

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 728 अंक गिरा
मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 728 अंक या 0.93 प्रतिशत गिरकर 77,288 और निफ्टी 181 अंक या 0.77 प्रतिशत गिरकर 23,486 पर था।
बाजार में गिरावट की वजह हाल में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली को माना जा रहा है। आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी, पीएसई और सर्विसेज इंडेक्स कमजोरी के साथ बंद हुए। केवल ऑटो इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुआ है।
पिछले सात कारोबारी सत्रों से निफ्टी में तेजी देखी जा रही थी। इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स में करीब 5.7 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया था।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 172 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,936 और निफ्ट मिडकैप 100 इंडेक्स 323 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,646 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक एमएंडएम, पावर ग्रिड और टाइटन टॉप गेनर्स थे। एनटीपीसी, जोमैटो, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, एसबीआई, एचयूएल और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे।
एलकेपी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक रूपक दे का कहना है कि छोटी अवधि में निफ्टी अपने मूविंग एवरेज से फिसल गया है। फिलहाल एनएसई बेंचमार्क के लिए सपोर्ट 23,300 पर है। ऐसे में मौजूद गिरावट इस स्तर तक जा सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, अगर निफ्टी 23,300 के नीचे फिसल जाता है तो 21,964 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, 23,550 एक रुकावट का स्तर है।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी। सुबह करीब 9.29 बजे सेंसेक्स 78.19 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 78,095.38 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 46.80 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 23,715.45 पर था।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 25 मार्च को 5,371.57 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 2,768.87 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
सभी समाचार
सभी समाचार
पापा करण ने बेटी पर लुटाया प्यार, बिपाशा बसु से बोले फैंस- 'फ्रेम करा लो ये फोटो'
मुंबई, 26 अप्रैल । बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। भले ही वह फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। इस कड़ी मे...
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम पहले मैच में 3-5 से हारी
नई दिल्ली, 26 अप्रैल । भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन शनिवार को पर्थ के पर्थ हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिल...
वीजा रद्द होने के बाद एक भी पाकिस्तानी बिहार में नहीं रहेगा, शीघ्र कार्रवाई होगी : सम्राट चौधरी
पटना, 26 अप्रैल । बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले पड़ो...
वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला में चरनी के प्रदर्शन पर रहेगी नजर : हरमनप्रीत कौर
कोलंबो, 26 अप्रैल । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि युवा बाएं हाथ की स्पिनर एन श्री चरनी आगामी वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला मे...
भारत ने एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 43 पदक पक्के किए
अम्मान, 26 अप्रैल । टीम इंडिया ने विश्व मुक्केबाजी के तहत नव मान्यता प्राप्त एशियाई मुक्केबाजी निकाय द्वारा आयोजित उद्घाटन एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 43 प...
‘तंडेल’ के बाद अब माइथोलॉजिकल-थ्रिलर ‘एनसी24' में धमाल मचाएंगे नागा चैतन्य
मुंबई, 25 अप्रैल । ‘तंडेल' की सफलता से उत्साहित नागा चैतन्य ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। टॉलीवुड अभिनेता की पैन-इंडिया फिल्म एक माइथोलॉजिकल थ्रिलर है। निर्माताओं ने फिल्म का...
आतंकवाद हिंदू-मुस्लिम मुद्दा नहीं, आम सहमति बनाकर इससे निपटा जाना चाहिए : भाकपा
नई दिल्ली, 25 अप्रैल । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्...
पहलगाम आंतकी हमला : अखिलेश यादव का बयान, 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता...'
लखनऊ, 24 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं...